नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) के मुख्य कार्यकारी पार्षद और भाजपा नेता ताशी ग्याल्सन ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में चार की मौत की निंदा की है। उन्होंने इसे इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया। ग्याल्सन ने एएनआई को बताया, 'निर्दोष लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए आए थे। हमें नहीं पता कि किस तरह की भीड़ जुटाई गई, लेकिन अचानक हिंसा शुरू हो गई। 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह हमारी इतिहास का सबसे काला दिन है।' प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए अत्यधिक बल प्रयोग की उन्होंने आलोचना की। यह भी पढ़ें- असम के बोडोलैंड में BJP को झटका, क्षेत्रीय दल से रह गई पीछे; अकेले लड़ी थी चुनाव ताशी ग्याल्सन ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों दोनों से जवाबदेही की मांग की। उन्होंने कहा, 'जब हिंसा भड़की तब पुलिस ...