प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- माघ मेला के परेड मैदान सेक्टर तीन में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक का उद्घाटन शनिवार को हुआ। भारत माता और श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक का उद्घाटन करने के बाद क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने कहा कि हम सब हिंदू एक है हमारे बीच जाति का कोई विषय नहीं है। विभाजनकारी शक्तियां आपस में संघर्ष कराकर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहती हैं। हिंदू समाज की एकता धर्म एवं संस्कृति के लिए ही हम सब कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में वंदे मातरम का पाठ और उसमें समाज की प्रभावी सहभागिता पर जोर दिया। मंदिर की दान राशियों और चल-अचल संपत्ति का उपयोग हिंदू समाज के लिए करने पर चर्चा हुई। दो दिनी बैठक में आगामी छह माह की कार्ययोजना त...