प्रयागराज, जनवरी 21 -- अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हिंदू समाज को उद्वेलित करते हैं। माघ मेला में परेड मैदान स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में बुधवार को विराट संत सम्मेलन में जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि पूरी दुनिया इन विषयों पर ध्यान आकर्षित करे। अगर समय रहते किसी समाज के साथ अन्याय की स्थिति को रोका न गया तो दुनिया में अशांति होगी। विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगे। हिंदू अहिंसक है लेकिन अगर कोई चढ़ेगा तो हिंदू समाज का गौरवशाली इतिहास बताता है कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। विहिप अध्यक्ष ने कहा कि मंदिरों के अधिग्रहण का विषय बहुत गंभीर है। मंदिरों का धन हिंदू समाज, गौशाला-गुरुकुल क...