प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाका विश्व हिंदू परिषद लखनऊ एवं पटना क्षेत्र के युवा संतों के दो दिनी चिंतन शिविर का समापन सोमवार को कैलाश धाम आश्रम झूंसी में हुआ। समापन सत्र में विहिप के अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा कि आज दुनिया की महानतम हिंदू संस्कृति को नष्ट करने के कुत्सित प्रयास हो रहे हैं। राष्ट्र विरोधी ताकतें हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। हमें उन शक्तियों को पहचानकर अपने अस्तित्व के लिए धार्मिक दायित्व को निर्वहन की जिम्मेदारी लेनी है। युवा संतों को ही आगे समाज का मार्गदर्शन करना है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद ने कहा कि समय आ गया है कि धार्मिक राष्ट्र की पवित्र धरती पर गोमाता का रक्त नहीं गिरेगा, लोभ और लालच से कोई हिंदू समाज को विघटित नहीं कर प...