प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद के सेक्टर 18 स्थित शिविर में सोमवार को आयोजित बौद्ध सम्मेलन में हिंदू और बौद्ध धर्म की एकता पर विशेष चर्चा हुई। दलाई लामा के आचार्य कुंदलिंग रिंपोचे, गंदेन चोसलिंग मठ, कर्नाटक के आका रिंपोचे त्सारिंग चाइजी, बोमडिला मठ अरुणाचल प्रदेश के अभ‍िध्यक्ष गेशे डोंडुप, बौद्ध विशेष संगम के आयोजक गेशे लामा छेपेल ज़ोटपा और धम्मपिय भंते आदि ने सम्मेलन की शुरुआत दीप जलाकर की। कुंदलिंग रिंपोचे ने कहा, 'हिंदू और बौद्ध परंपराएं अहिंसा, करुणा और आत्मबोध के माध्यम से मानवता को जोड़ने का कार्य करती हैं। इन मूल्यों को अपनाकर विश्व में शांति और सह-अस्तित्व की भावना को प्रोत्साहन दिया जा सकता है। साधना और अनुशासन के माध्यम से धर्म का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए, जिससे आध्यात्मिक चेतना का विस्तार हो।' विद्वान...