नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों की वजह से खबरों में रहते हैं। अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंडियाज गॉट लेटेंट में हुए विवाद के बारे में बात की। उन्होंने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ गाली-गलौज वाली कॉमेडी पर भी अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने इस बार में बात करते हुए जावेद अख्तर के एर बयान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी रणवीर और समय का नाम भी नहीं सुना था। रणवीर इलाहाबादिया के बारे में क्या बोले अभिजीत एनआई से खास बातचीत में अभिजीत भट्टाचार्य ने रणवीर इलाहाबादिया के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे तो नाम भी नहीं पता था, अभी पता चला।" इसके बाद अभिजीत ने जावेद अख्तर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि स्पेनिश खाना तब तक फीका लगता है जबतक आप उसमें सॉस...