फतेहपुर, नवम्बर 1 -- बिंदकी। नगर के कुंवरपुर रोड दयानंद इंटर कॉलेज के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में हारे का सहारा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू, भाजपा नेता राजेश तिवारी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति राम कुमार साहू आदि ने भंडारे में अपने हाथों से लोगों को प्रसाद दिया। जहानाबाद विधायक ने कहा कि हारे का सहारा कहे जाने वाले खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बहुत शुभ दिन है इस दिन से पूरे वर्ष के सभी मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं। बिंदकी विधायक ने कहा कि शुक्ल पक्ष के एकादशी का बहुत अधिक महत्व है इसे देवउठनी एकादशी भी कहते हैं इस त्यौहार के साथ ही सभी शुभ कार...