नई दिल्ली, जून 21 -- दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा आरोप लगाया था कि रेखा सरकार केजरीवाल द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर बता रही है। इसके बाद भाजपा सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी ने सौरभ भारद्वाज को खुली चुनौती दे दी थी, जिसे आप नेता ने स्वीकार कर लिया है। आइए सबसे पहले बताते हैं कि सौरभ भारद्वाज को रामवीर सिंह बिधूड़ी ने क्या चुनौती दी है, जिसे आप नेता ने स्वीकार कर लिया है। बिधूड़ी ने कहा कि ये क्या बात करते हैं, सौरभ भारद्वाज मीडिया के सामने आए और एक सिंगल आरोग्य मंदिर दिखाएं जो इन्होंने बनाया हो और हमने डेंटिंग पेंटिग की हो। मैं राजनीति छोड़ दूंगा, मैं चुनौती दे रहा हूं। इस चुनौती को स्वीका...