भोपाल, जून 3 -- मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पेंच कसने के लिए मंगलवार को भोपाल पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक नए विवाद में घिर गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी की ओर से इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उन्होंने इसके लिए अपने जूते तक नहीं उतारे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा तक ने कांग्रेस नेता को घेरा। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने भोपाल प्रवास की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। राहुल गांधी हवाईअड्डे से सीधे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वाहन से उतरते ही पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी...