नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बिग बॉस 19 के आज के वीकेंड के वार पर सलमान खान तान्या मित्तल और नीलम गिरी की क्लास लगाते नजर आएंगे। दरअसल, इस हफ्ते तान्या मित्तल और नीलम गिरी अशूनर कौर को बॉडी शेम करते नजर आए थे। वीकेंड के वार का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान तान्या और नीलम को उनकी गलती का एहसास कराते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल और नीलम को उनकी इस हरकत की वजह से बहुत से लोगों ने भड़ास निकाली है।तान्या और नीलम की सलमान ने लगाई क्लास वीकेंड के वार का जो प्रोमो सामने आया है उसमें देखने को मिला कि सलमान खान नीलम और तान्या से पूछते हैं कि उन दोनों की अशनूर के बारे में क्या राय है? इसपर तान्या मित्तल और नीलम दोनों ही अशनूर की तारीफ करने लगती हैं। तान्या कहती हैं कि अशनूर बिल्कुल प्रिंसेस की जैसे लग रही हैं। नीलम भी कहती हैं कि अच्छी...