बांदा, नवम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने साहित्यकार आकिब जावेद की नवीनतम बाल काव्य पुस्तक 'हाथी को भी चित कर देती' का सामूहिक विमोचन किया। यह पुस्तक हाल ही में संपर्क प्रकाशन, हनुमानगढ़ से प्रकाशित हुई है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने पुस्तक को क्रय कर लेखक को अपना आशीष एवं स्नेह प्रदान किया। विमोचन कार्यक्रम में शिक्षक संकुल मन्नू लाल, वंदना भारती, लक्ष्मी, जगभान, पंकज सिंह, रामेश्वर प्रसाद, राकेश, जमाल अशरफ, नलिनी वर्मा, फूलचंद सुदर्शन आदि उपस्थित रहे। सभी ने पुस्तक को खरीदकर लेखक का उत्साहवर्धन किया। सभी ने आकिब जावेद की रचनात्मक प्रतिभा और बाल साहित्य के प्रति उनके योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...