रामनगर, जनवरी 29 -- रामनगर, संवाददाता। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने और शांतिपूर्वक कराने को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सचल दल का गठन करने, केंद्र व्यवस्थापकों, कस्टोडियन और कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के दिशा निर्देश दिए गए। बुधवार को बोर्ड सभागाार में सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी की अध्यक्षता में दोनों मंडलों के अपर निदेशक, जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, संकलन केंद्रों और उप नियंत्रकों के साथ बैठक हुई। सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए प्रदेशभर में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 13 मुख्य संकलन केंद्र और 26 उप संकलन केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्ष...