नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को आईआईआईटी दिल्ली की 17वीं जनरल काउंसिल बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से हाई-टेंशन पावर ट्रांसमिशन लाइनों के विकल्प खोजने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा हाई-टेंशन लाइनें न केवल हजारों एकड़ उपजाऊ कृषि भूमि, आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में जगह घेरती हैं, बल्कि इससे गंभीर खतरे और मिट्टी की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए इसके व्यवहार्य, सुरक्षित और तकनीकी रूप से सुदृढ़ विकल्प तलाशने की जरूरत है। बैठक में संस्थान को ऐसी मौलिक शोध गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिनका लाभ सीधे समाज और राष्ट्र को मिल सके। बैठक में संस्थान के नवाचार और तकनीकी आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाने वाले प्रयासों की सराहना की गई।

ह...