नई दिल्ली, मई 18 -- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत तेजी से सैन्य तैनाती के लिए 'हल्दी घाटी' और 'ट्रोपेक्स' एक्सरसाइज का काफी लाभ उठाया। हल्दी घाटी एक तरह का त्रि-सेवा युद्ध अभ्यास था, जो 18-21 अप्रैल तक किया गया। इसका मकसद तीनों सेनाओं (थलसेना, नौसेना, वायुसेना) के बीच बिना किसी रुकावट के संचार सुनिश्चित करना था। इस अभ्यास के चलते सेनाओं को आपस में संवाद मजबूत करने में बहुत मदद मिली। उसी समय भारतीय नौसेना की ओर से अरब सागर में 'ट्रोपेक्स' एक्सरसाइज चल रही थी, जिसमें नौसेना के लगभग सभी प्रमुख युद्धपोत शामिल थे। यह भी पढ़ें- ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत सरमा का दावा; टॉप-5 न्यूज यह भी पढ़ें- एससी के फैसले पर राष्ट्रपति के सवालों से भड़के स्टालिन, 8 राज्यों के CM को पत्र यह भी पढ़ें- ज्योति को एसेट के रूप में कर रहे थे तै...