नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- प्राइम वीडियो के चैट शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का पहला एपिसोड आ गया है। पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान मेहमान बनकर पहुंचे। दोनों ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ अपने जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं पर बात की। इस दौरान सलमान खान ने अपनी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें कब पहली बार ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द हुआ था। सलमान ने बताया कि पार्टनर के सेट पर पहली बार उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द हुआ था। सलमान ने बताया कितना होता था दर्द अपने दर्द के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, "आपको उसके साथ रहना पड़ता है। बहुत से लोग हैं जो बायपास सर्जरी, हार्ट कंडीशन और बाकी चीजों के साथ रह रहे हैं। जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया था, वो दर्द इतना ज्यादा होत...