प्रयागराज, अगस्त 4 -- फाफामऊ। पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सावन मास के आखिरी सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आरती और शृंगार के बाद मंदिर के कपाट भोर में चार बजे खोल दिए गए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। महंत देवेंद्र गिरि ने बताया की लगातार बारिश होने के बावजूद शिवभक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। सुबह होते-होते श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लग गईं और हर-हर महादेव के जयकारे से पांडेश्वर नाथ धाम गूंजता रहा। भारी भीड़ को देखते हुए एसीपी थरवई चंद्र पाल सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...