वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने नाराजगी जताई। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों की शिकायतों के समाधान के लिए सप्ताह में दो दिन न बैठने पर क्षेत्रीय प्रबंधक एसएम पटेल का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने पूछा कि जब पिछली बार हर सप्ताह औद्योगिक क्षेत्र में बैठक का निर्देश दिया गया था, फिर क्या कारण है कि इसका पालन नहीं किया गया? क्षेत्रीय प्रबंधक कोई जवाब नहीं दे सके। उद्यमियों ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट मीटर खराब होने की शिकायत की। मंडलायुक्त ने एक सप्ताह में उद्यमियों की शिकायतों का हर हाल में समाधान का निर्देश दिया। तहसीलदार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी के सब-स्टेशन बनाने के लिए जमीन ...