प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामलाल अपर जिलाजज और तहसीलदार पट्टी पवन कुमार सिंह के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ कवरेज डे के क्रम में सेठ पन्नालाल खंडेलवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगा। चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज सिंह ने कहा कि वंचित वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। आवश्यकता अनुरूप वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पांडेय प्रभारी लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी ने कहा कि वंचित वर्गों के स्वास्थ्य अधिकारों के लिए कानूनी प्रावधान किए ...