नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- काठमांडू/नई दिल्ली। नेपाल में केपी शर्मा ओली की सरकार के पतन और नई अंतरिम सरकार के गठन के पीछे जिन युवाओं की आवाज गूंजी, उनका नेतृत्व करने वाले सुधन गुरंग ने पहली बार बयान जारी किया है। 'हामी नेपाल संस्था के संस्थापक गुरंग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि सत्ता जनता के हाथ में रहे और हर भ्रष्ट राजनेताओं को न्याय के कठघरे में लाया जाए। सोशल मीडिया से खड़ा हुआ आंदोलन डीजे रह चुके 36 वर्षीय गुरंग और उनकी संस्था 'हामी नेपाल ने डिस्कॉर्ड और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हजारों युवाओं को लामबंद किया। प्रतिबंध के बावजूद वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के सहारे आंदोलन ने सोशल मीडिया पर पकड़ बनाई और देखते ही देखते सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस विरोध ने नेपाल को दशकों में सबस...