बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। सदर विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने क्षेत्र के गांव पुठी सराय में बड़ी संख्या में लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने लोगों को संबोधित किया। गांव में हेलमेट वितरण का कार्यक्रम एक पखवाड़े पहले गांव के आईटीआई के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौके बाद लिये गये संकल्प के बाद हुआ। विधायक ने क्षेत्र के हर गांव में बाइक सवारों को हेलमेट देने का संकल्प लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के गांव पहुंचने पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों संग फूलमालाओं से स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा कैंप लगाकर दो पहिया वाहन वाले...