दरभंगा, नवम्बर 4 -- कमतौल। बिहार दिल्ली से नहीं, बिहार से चलेगा। अब कोई बाहर का नहीं, बिहार का बेटा-बेटी ही बिहार को चलाएगा। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आने वाली है। ये बातें सोमवार को जाले विधानसभा क्षेत्र के कुमहरौली खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा के समर्थन में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कही। उन्होंने कहा कि एनडीए के झूठे वादे से बिहार तंग है। महागठबंध हर घर में नौकरी देगा। कल पटना में पीएम ने अकेले रोड शो किया, उसमें सीएम नहीं थे। उन्होंने राहुल गांधी को मुहब्बत का दुकानदार बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में फैक्ट्री लगाने के नाम पर अमित शाह बोले कि बिहार में जमीन कम है, लेकिन अपने दोस्त को भागलपुर में एक हजार एकड़ जमीन एक रुपए के हिसाब से दे दी। यह बिहार की...