शामली, अगस्त 6 -- थानाभवन। संवाददाता नगर पंचायत थानाभवन द्वारा कस्बे को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के निरंतर प्रयासों के तहत "हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता" अभियान के अंतर्गत एक विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा एवं नगर पंचायत अध्यक्षा मुशयदा के आदेशानुसार, मंगलवार को नगर के वार्ड संख्या 03 मोहल्ला रेत्ती सराय में नगर पंचायत एवं आई ई सी की संयुक्त टीम द्वारा जनसंपर्क कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अभियान में प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष, सभासद एवं सदस्यों के सहयोग से घर-घर जाकर नागरिकों को सोर्स सेग्रीगेशन सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करना घरेलू गीले कचरे से होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद बनाने एवं स्वच्छता के अन्य उपायों के प्रति प्रेरित किया गया।इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय संख्या 01 एवं...