बलिया, अगस्त 12 -- बलिया, संवाददाता। 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। कलक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउ्देशीय सभागार में आयोजित शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल चढ़ाकर तथा दीप जलाकर किया। डीएम ने कहा कि 'हर घर तिरंगा सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि यह भारत की एकता, अखंडता और गर्व का प्रतीक है। विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपने-अपने घरों पर 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं और इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे सम्मान और उत्साह से मनाएं। डीएम ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल को भी देखा। कुंवर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने नाटक का मंचन किया। जीआईसी और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों ने रैली व सांस्कृतिक कार्...