पटना, अगस्त 13 -- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 'हर घर तिरंगा थीम पर आधारित दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन बुधबार को हो गया। कार्यशाला में पटना के संत पॉल स्कूल, पटना मिशन स्कूल, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाईस्कूल, नोट्रेडेम अकादमी, न्यू इरा जूनियर स्कूल जैसे विद्यालयों के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वरिष्ठ कलाकार आभा सिन्हा और सहायक प्रशिक्षक मती मृदुला ने छात्रों को राखी निर्माण की बारीकियां सिखाई। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाना है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...