कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। 'हर घर तिरंगा - घर-घर तिरंगा अभियान एवं आगामी तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी, जिला कोडरमा द्वारा मंगलवार को पंजाबी धर्मशाला, झुमरी तिलैया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री श्री शिवेन्द्र नारायण ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री आदरणीय श्री दिलीप वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 8 अगस्त तक सभी मंडलों में बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया जाए कि वे अपने घरों, मोहल्लों, चौकों और चौराहों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को देशसेवा में समर्पित महान विभूतियों की मूर्तियों की सफाई की जाए और 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति ...