गंगापार, अगस्त 14 -- विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत मेजा ऊर्जा निगम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली को मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा ध्वज फहरा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर अविजीत चटर्जी मुख्य महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएं, पंकज कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक, अभियांत्रिकी, नरेंद्र नाथ सिन्हा, महाप्रबंधक, संचालन एवं अनुरक्षण, डॉ. मनीषा पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विवेक चंद्र, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा सृजन विहार टाउनशिप स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...