गाज़ियाबाद, जून 1 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में बने श्री बालाजी धाम मंदिर में रविवार को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में आनंदमय मुरली मोहने ने भक्तों को बताया कि हरिनाम जपने से गोलोक वास मिलता है। गोलोक वास एक ऐसा स्थान है जहां भगवान कृष्ण और राधा विराजमान हैं। इसे गायों का लोक भी कहा जाता है। इसे श्रीकृष्ण के निवास स्थान के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वे एक ग्वाले हैं और उन्हें गायों से अत्यधिक स्नेह है। मुरली मोहन ने बताया कि प्रकृति के तीन गुण हैं और उनसे ऊपर उठ कर हम भगवान के लिए कर्म कर सकते हैं। भक्तों के संग आसानी से भक्ति की जा सकती है, जो बड़े-बड़े योगियों के लिए भी करना मुश्किल है। संकीर्तन के बाद आध्यात्मिक चर्चा, प्रश्न उत्तर, हरिनाम की महिमा और नाम जप के साथ कृष्णम प्रसाद वितरण क...