चम्पावत, मई 26 -- टनकपुर। उत्तराखंड की पारंपरिक लोक विधा पर आधारित झोड़ा गीत 'हरिद्वारै की हरिया चड़ी लोगों की पसंद बनता जा रहा है। यह गीत गायक बासू चौड़ाकोटी के यूट्यूब चैनल बीबी म्यूजिक उत्तराखंड पर रिलीज़ हुआ है। गायक बासू ने बताया कि गीत उनकी मां ने लिखा है। संगीत ललित गित्यार ने दिया है। गीत के वीडियो पूर्णागिरी मार्ग, बूम आदि जगहों पर शूट किए हैं। नया गीत लांच होने पर पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, अनिल पालीवाल, लोकगायक कैलाश कुमार, नवल किशोर तिवारी, अजय देउपा, देवेंद्र जोशी, महेश चौड़ाकोटी आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...