नोएडा, दिसम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बहलोलपुर गांव में गुरुवार दोपहर 15 वर्षीय किशोरी ने घर के दरवाजे के पास लगी खूंटी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह हाईस्कूल की छात्रा थी। दरवाजा तोड़कर शव को अंदर से निकाला गया। पुलिस को किशोरी के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सेक्टर-63 थाना प्रभारी ने बताया कि हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के आठवां गांव निवासी घनश्याम तिवारी वर्तमान में बहलोलपुर गांव में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहते हैं। घनश्याम और उनकी पत्नी एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। घनश्याम रोजाना की तरह गुरुवार सुबह पत्नी के साथ काम पर निकल गए। उनका बेटा भी कुछ समय बाद घर से बाहर चला गया। घर पर घनश्याम की 15 वर्षीय बेटी मोहिनी अकेली थी। मोहिनी ने दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कमरे का दरवाजा बंद किया और दरवाजे के ...