भागलपुर, अक्टूबर 19 -- बागी विधायक गोपाल मंडल ने शनिवार को नामांकन के पूर्व तेतरी दुर्गा मंदिर में भीड़ को संबोधित करते हुए लोगों से बचे हुए विकास कार्यों के लिए उन्हें वोट देकर जिताने की अपील की। 'हमसे गलती हुई तो माफ करें, नीतीश कुमार अब भी हमारे नेता' बिहार विधानसभा में टिकट न मिलने के बाद गोपाल मंडल का दर्द छलक पड़ा । उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने नीतीश कुमार को बरगलाकर मेरा टिकट कटवा दिया है। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैंने आज तक कोई गलती नहीं की है और आगे भी नहीं करूंगा। इतना कहते ही वह भावुक होकर रोने लगे । उन्होंने कहा कि अब बिगुल बज चुका है और जनता को मैदान में उतारने का समय आ गया है। गोपाल मंडल ने कहा कि हम जीतकर फिर यह सीट नीतीश कुमार की झोली में डाल देंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आर-पार की लड़...