नई दिल्ली, मई 2 -- हम सुपर स्टार खरीदते नहीं हैं, हम सुपर स्टार बनाते हैं। गुरुवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रन की करारी हार के बाद यह दावा किया है राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक ने। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आज टीम में जो युवा खिलाड़ी हैं, हम उन्हें स्टार बनाएंगे। हम सुपर स्टार खरीदते नहीं हैं, हम बनाते हैं, यही हमरी टैगलाइन है। राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें समाप्त हो गई है। उसके क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक ने कहा कि मेगा नीलामी से पहले जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट जैसे सुपरस्टार को रिलीज करने की आलोचना के बावजूद उनकी टीम युवाओं का समर्थन करना जारी रखेगी। राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में केवल छह अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें...