भभुआ, अक्टूबर 18 -- चैनपुर से जदयू प्रत्याशी मो. जमा खान के समर्थन में औखरा में हुई सभा निवर्तमान मंत्री अशोक चौधरी और यूपी की जदयू नेत्री शालिनी ने की सभा (सर के ध्यानार्थ) चैनपुर, एकसंवाददाता। हम विकास में विश्वास करते हैं, जुमलाबाजी नहीं करते। चैनपुर के अधौरा, भगवानपुर, चांद और चैनपुर में खूब विकास हुआ है। नेटवर्क, डिग्री कॉलेज, सिंचाई, मेडिकल कॉलेज, सड़क, पेयजल के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। कुछ पर काम चल रहा है। यह बातें शनिवार को औखरा में निवर्तमान मंत्री व जदयू प्रत्याशी मो. जमा खान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में निर्वतमान मंत्री अशोक चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए एनडीए समर्थित प्रत्याशी को जीताकर सरकार बनाकर एक बार फिर बिहार के गौरव को बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश से पहुंचीं जदयू नेत्री शालिन...