नई दिल्ली, जून 1 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पाकिस्तान के खिलाफ रुख की हर तरफ तारीफ हुई। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी हमला हुआ। सीजफायर के बाद भारत सरकार ने विदेशों में अपना पक्ष रखने की लिए सांसदों को चुना तो उसमें असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल किया। ओवैसी के नेतृत्व में सांसदों का एक डेलिगेशन दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत का पक्ष रखने गया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के साथ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी गए। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निशिकांत दुबे असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बयान दे रहे हैं, जिसमें वो कह रहे हैं कि जब देश की बात आई है, तो हम दोनों एक साथ हैं।ओवैसी को लेकर क्या बोले निशिकांत...