नई दिल्ली, मई 16 -- साल 2004 में सैफ अली खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम था हम तुम। इस फिल्म को सैफ अली खान के करियर की अहम फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म को डायरेक्टर कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान पहली पसंद नहीं थे। सैफ अली खान से पहले तीन एक्टर्स ने इस फिल्म को रिजेक्ट किया था। ऋतिक ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म?  रेडियो नशा के साथ खास बातचीत के दौरान कुणाल कोहली ने बताया कि इस फिल्म को आमिर खान, ऋतिक रोशन और विवेक ओबरॉय ने रिजेक्ट किया था। कुणाल ने कहा, "पहले हम ऋतिक के पास गए। उन्होंने कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, लेकिन मुझे नहीं लगता है मैं ये रोल कर पाउंगा। मैं अभी सही मानसिक स्थिति में नहीं हूं। क्या आप एक दो साल इंतजार ...