नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन ने पिछले दिनों पापाराजी कल्चर पर सवाल उठाए थे और उनसे रिश्ता खत्म करने की बात करते हुए उनके तरीकों की निंदा की थी। अब एक ताजा बातचीत में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने माना है कि एक्टर्स और फोटोग्राफर्स के बीच दोतरफा रिश्ता होता है। हुमा ने बजाए फोटोग्राफर्स के अस्तित्व को नकारे कहा कि उनकी भी अपनी जगह है और बॉलीवुड सीक्रेट्स की पोल खोलते हुए कहा कि एक्टर्स उनका इस्तेमाल तब करते हैं जब उन्हें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना होता है।'हम उनका इस्तेमाल तब करते हैं जब..' हुमा कुरैशी ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि वो भी महत्वपूर्ण हैं। मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन हम उनका इस्तेमाल तब करते हैं जब हमें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना होता है या अपने जीवन के किसी खास पहल...