नई दिल्ली, मई 2 -- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में हैं। सभी लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं। ऐसे में एक रिटायर सैन्य अधिकारी, वीरता पुरस्कार विजेता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह देश के नागरिकों से एकता की अपील करते हुए सांप्रदायिक विभाजन के जाल में न फंसने के लिए कह रहे हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टग्राम पर वायरल इस वीडियो में पूर्व सेना अधिकारी ब्रिगेडियर दीप भगत (रिटायर) और उनका कंटेट क्रिएटर बेटा अनीश भगत दिखाई दे रहा है। अनीश भगत और ब्रिगेडियर दीप भगत के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाले इस वीडियो में अनीश उनसे पूछता है कि क्या पहलगाम में हुआ आतंकी हमला हिंदुओं को निशाना बनाकर किया गया था? इसका जवाब देते हुए ब्रिगेडियर भगत ने कहा, "यह एक रणनीति है। हमें सांप्रदा...