हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। गौलापार में दस साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में 60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के तीसरे दिन एसएसपी पीएन मीणा घटनास्थन पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के घर जाकर घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक की बहनों ने पुलिस से कहा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए बस उनके भाई का सिर और हाथ लाकर दे दो। एसएसपी ने कहा कि पुलिस खोजबीन कर रही है। परिवार ने पुलिस को शुक्रवार दस बजे तक गायब अंग तलाशने का समय दिया है। मूल रूप से आमौर, शाही बरेली व हाल गौलापार पश्चिमी खेड़ा निवासी खूबकरन मौर्य के दस वर्षीय बेटे अमित मौर्य की मंगलवार सुबह घर से दो सौ मीटर दूर जमीन में दफन लाश मिली थी। मासूम का सिर और दाएं हाथ की कलाई गायब थी। आशंका जताई जा रही है कि तांत्रिक क्रिया के लिए मासूम की बलि दी गई है। मामले की जांच में ह...