मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह तथा भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ईमानदारी, पारदर्शिता व नैतिक मूल्यों को जीवन व कार्यक्षेत्र में अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. (डॉ.) सपना सुगंधा के स्वागत संबोधन से हुआ। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में हमें सदैव अपने आचरण में नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए तथा विद्यार्थियों के लिए आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।मुख्य अतिथि बी. बी. पाठक अध्यक्ष, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा पूर्व महानिबंधक, पटना उच्च न्यायालय ने कहा कि हमें हर स्थिति में सतर्क रहना चाहिए। एक नेतृत्वकर्ता के रूप में हमें अपनी सभी इंद्रियों के माध्यम से सत्यनि...