पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाराज का आशीर्वाद लिया और पूर्णिया की जनता की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। सांसद ने इस दौरान धर्म, देश और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर शंकराचार्य महाराज के साथ चर्चा की। इस बातचीत में राष्ट्रहित और सामाजिक समरसता जैसे विषय प्रमुखता से शामिल रहे, जिसको लेकर पप्पू यादव ने कहा कि समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर करने के लिए सभी वर्गों के बीच समरसता स्थापित करना आवश्यक है। यादव ने कहा हमारे देश की शक्ति उसकी विविधता में निहित है। सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगों के बीच परस्पर सद्भाव और सम्मान की भावना विकसित करना वर्तमान समय की महती आवश...