गोरखपुर, अप्रैल 17 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता राजकीय बौद्ध संग्रहालय की ओर से शहर के सेंट्रल एकडेमी स्कूल में विश्व धरोहर दिवस के मौके पर हमारी संस्कृति, हमारी विरासत विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार को किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार मिश्रा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में अमूल्य प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, जो भावी पीढ़ी के युवाओं को अपनी विरासत से परिचित कराने का बड़ा ही सशक्त माध्यम है। प्रदर्शनी का अवलोकन विद्यालय के 700 छात्र-छात्राओं तथा 37 शिक्षकों ने किया। इस दौरान बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. यशवंत सिंह राठौर, अनिल त्रिपाठी, महेश शुक्ला, अजय पाठक, आलोक मिश्रा, राजपति पाण्डेय, दुर्गेश कुमार पाण्डेय, सुनी...