नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अनुपम ने अपने करियर में बतौर हीरो के अलावा पर्दे पर विलेन और कॉमेडियन का रोल प्ले किया है। इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है। अनुपम और उनकी टीम इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। इसी बीच अब अनुपम ने फिल्म 'सरदार जी 3' में दिलजीत दोसांझ का पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने पर रिएक्ट किया है।यह उनकी पर्सनल चॉइस है अनुपम खेर ने हाल ही में टाइम्स नाउ को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बातचीत में अनुपम ने अपनी फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' को लेकर खूब सारी बातें की। इस दौरान इंटरव्यू में जब अनुपम से दिलजीत दोसांझ के पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ फिल...