प्रयागराज, फरवरी 15 -- महाकुम्भ मेले के सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड झूंसी स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में दो दिनी अखिल भारतीय सामाजिक समरसता बैठक शनिवार को शुरू हुई। उद्घाटन सत्र में विहिप के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने कहा कि गुलामी के कालखंड में हिंदू समाज को बांटने की जो साजिश ना हो पाई वह आज दिख रही है। पंजाब में हिंदुओं में धर्मांतरण से भय है, बच्चों को धर्मांतरित होने से बचाने का संकट दिख रहा है। हमारी एकता को तोड़ने के लिए विदेशी, देश के शत्रु, हिंदू द्रोही लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक समरसता के अभियानों को धार देना है, अपने प्रयासों में गति लानी चाहिए। नकारात्मक विचार समाज से समाप्त हो, अच्छे विचार समाज में पहुंचे इसका प्रसार हो, इसके लिए हमको अपनी निजी जीवन में व्यवहार से प्रारंभ करना चाहिए। अपने...