कन्नौज, अगस्त 5 -- कन्नौज l जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में स्वतंत्रता दिवस व "हर घर तिरंगा" अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल में 15 अगस्त 2025 को जनपदभर में "हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान" थीम के अंतर्गत उत्सव मनाया जाएगा।ह हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में चलेगा। प्रथम चरण (ल2-8 अगस्त तक स्कूलों की दीवारों को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जाएगा, रंगोली प्रतियोगिताएँ, तिरंगा राखी निर्माण व सैनिकों को आभार पत्र भेजने के कार्यक्रम होंगे। द्वितीय चरण 9-12 अगस्त तक तिरंगा महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त को ब्लॉक व जनपद स्तर पर वृहद तिरंगा मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की सहभागिता भी होगी। तृतीय चरण 13-15 अगस्त तक सभी सरकारी भवनों, शिक्षण सं...