किशनगंज, नवम्बर 19 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। शौचालय निर्माण, व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व एवं शौचालय की मरम्मत को गति देने के उद्देश्य से 19 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान "हमारा शौचालय-हमारा सम्मान" चलाया जाएगा। इस अभियान के सफल संचालन को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) एवं स्वच्छता वार रूम कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने कहा कि अभियान के दौरान शौचालय विहीन परिवारों की पहचान कर शौचालय निर्माण हेतु व्यवहार परिवर्तन संचार को बढ़ावा देना होगा। इसके लिए 'रोको-टोको' अभियान, सुबह-शाम निगरानी अभियान, संध्या चौपाल जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय...