लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर जिले के विद्यालयों में 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान अभियान के अन्तर्गत पंच प्रण संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संगठन मंत्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि देशभर के पांच लाख विद्यालयों में यह आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने विद्यालय को राष्ट्र निर्माण का केन्द्र मानते हुए विद्यालय संरक्षण, शिक्षा संवर्धन और चरित्र निर्माण का संकल्प लिया। ब्लॉक कुंभी स्थित कंपोजिट विद्यालय विष्णु बेहड़ में हुए कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 1 सितम्बर केवल तिथि नहीं बल्कि शैक्षिक जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस दिन लाखों शिक्षक और करोड़ों विद्यार्थी एक साथ उद्घोष कर संकल्प ले रहे हैं कि विद्यालय केवल भव...