बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बीआरसी हर्रैया के प्रांगण में मंगलवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने की। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हर्रैया सुशील कुमार पांडेय और प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्राथमिक विद्यालय तेनुआ की बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने विकासखंड के कुल 11 न्याय पंचायत से 55 निपुण बच्चों को बैग और स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय निपनिया के पांच बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एआरपी गिरि...