नई दिल्ली, मई 17 -- क्या पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भारत ने पहले ही दे दी थी? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करके भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी, जो कि एक अपराध है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस कथित बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि भारत सरकार ने यह कदम उठाया था। यह भी पढ़ें- जमीनी हकीकत को नजरअंदाज नहीं कर सकते जज, सीजेआई गवई ने ऐसा क्यों कहा यह भी पढ़ें- कौन है ज्योति मल्होत्रा, PAK के लिए जासूसी करने का आरोप; इंस्टा-यूट्यूब पर हिट राहुल गांधी ने इस पोस्ट में 2 सवाल उठाए गए। पहला यह कि इसकी इजाजत किसने दी? दूसरा यह कि इसके चलते भारतीय वायुसेना को कितने विमा...