कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कोडरमा द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं रजत जयंती के उपलक्ष्य में जिले स्तर पर "हमर बिरसा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से लगभग 1500 छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवम्बर 2025 को जे.जे. कॉलेज, झुमरी तिलैया के परिसर में किया जाएगा। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु विजेता सम्मान समारोह का आयोजन 24 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता छात्रों में सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व विकास, प्रतियोगी भावना तथा समाज एवं इतिहास के प्रति जा...