सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- पुपरी "बाबू सब हो बाबू सब हमरा बेटी आ नाती के मार के अई पोखर में फेक देलक। एकरा ससुराल में परिवार के लोक जीव न देलकेई। इ अबोध मासूम छोट छोट बच्चा की बिगाड़ले छलए " ये बातें घटना स्थल पर मृतका अंशु देवी के मायके के परिजन लोग छाती पीट पीट कर कहते नहीं थक रहे थे। मृतका की मां,चाचा, चाची एवं अन्य परिजन महिलाएं एक दूसरे से लिपटकर चीत्कार मार घंटों रोती बिलखती रही। मृतका के परिजन आरोप लगाते हुए बताया कि तीनों को ससुराल वालों ने डुबोकर मार डाला है। अंशु को पहले तीन दिनों तक खाना नहीं दिया गया था जिसकी सूचना उसने अपने मायके वालों को दी थी। चाचा अमृत राय,चाची फूलों देवी ने बताया कि पांच साल पहले अंशु की शादी नरहा गांव निवासी कृष्णदेव राय के पुत्र राकेश कुमार के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से हीं ससुराल वाले तकलीफ देना शुरू क...