प्रयागराज, अगस्त 6 -- गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के सहयोग से 'समावेशी एवं सतत विकास हेतु कौशल, नवाचार और उद्यमिता की संभावनाओं को उजागर करना विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक उदय माहुरकर ने कहा कि हम राष्ट्र जागरण के युग में जी रहे हैं। यह दौर राष्ट्रीय पुनर्जागरण का काल है। हमने पिछले 12 वर्षों में आर्थिक उपलब्धि हासिल की है। आज हम विश्व पटल पर एक बड़े मुकाम पर आ गए हैं और बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एडवांस प्लानिंग और मॉनीटरिंग से बेहतर परिणाम आए हैं। प्रधानमंत्री का सपना विकसित भारत-2047 का लक्ष्य हम 2037 तक हासिल कर लेंगे। वक्ता डॉ. स्वदेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल ...